Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

भारत, भारती और भारतीयताकी प्रतिमूर्ति थे बाबू श्री शिवप्रसाद गुप्त


वाराणसी, काशी विद्यापीठ, ‘आजÓ हिन्दी दैनिक, श्री शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय और भारत माता मंदिर के संस्थापक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू श्री शिवप्रसाद गुप्त जी भारत, भारती और भारतीयता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में जो भी कार्य किये उससे युवा पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है। इसके लिए केन्द्रीय और माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के पाठ्यक्रम में उनकी कृतियों को शामिल किया जाना चाहिये। श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय और आज परिवार की ओर से मंगलवार को उनकी १३९वीं जयन्ती पर आयोजित एक समारोह में ‘आजÓ परिवार के वरिष्ठï सदस्य डाक्टर दयानंद ने ये बातें कही। उन्होंने कहाकि देश की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनके नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ में एक अध्ययन पीठ की भी स्थापना की जानी चाहिये। इस अवसर ‘आजÓ परिवार के सदस्य और काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह ने उन्हें कलियुग का दानवीर कर्ण बताते हुए कहाकि स्वतंत्रता सेनानियों के इलाज के लिए बाबू जी ने श्री शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय की स्थापना की वहीं हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए आज हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू कराया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में भी उनका बहुत बड़ा योगदान था। काशी विद्यापीठ के रूप में उन्होने हिन्दी माध्यम के विश्वविद्यालय की स्थापना की। भारत माता मंदिर की स्थापना तो करायी लेकिन कही अपने नाम का जिक्र नहीं किया। इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के महामंत्री डाक्टर अत्रि भारद्वाज ने कहाकि उनके जैसा पुरुष युगों में पैदा होता है। भारतरत्न तो सभी हैं लेकिन राष्टï्ररत्न सिर्फ बाबू श्री शिवप्रसाद गुप्त ही है। इससे पूर्व मण्डलीय चिकित्सालय में स्थापित उनकी प्रतिमा पर अस्पताल के चिकित्सकों तथा आज परिवार के सदस्यों ने माल्यार्पण किया। प्रारम्भ में अस्पताल के वरिष्ठï बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर एसपी सिंह ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कहाकि स्वतंत्रता सेनानियों के इलाज के लिए उनके द्वारा स्थापित श्री शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय आज रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होने भारत माता मंदिर के रूप में जो अनूठी कृति देश को दी है वह अपने आप में अकेली है। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वीबी सिंह ने की। इस अवसर पर कोरोना काल के साथ साथ लगातार रोगियों के इजाज औरसेवा कार्य के लिए अस्पताल के आर्थो सर्जन डाक्टर अभिषेक राय, हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर अंजन श्रीवास्तव, नर्सिग सहायिका सुनीता सिंह, बैक आफ इण्डिया के वरिष्ठï शाखा प्रबन्धक विनोद कुमार त्रिपाठी, दरोगा पाण्डेय, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, अशोक कुमार और गोर्वधन लाल मीना को अंगवस्त्रम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ‘आजÓ परिवार की ओर से सर्वश्री संजय कुमार, सुरेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, दीनबंधु राय, शिव कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, राकेश वर्मा, संदीप शर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, अरूण श्रीवास्तव, एवं अजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।