Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी,


नई दिल्ली। राज्यों के संगठन में बदलाव के लिए कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में की गई घोषणाओं पर अमल की दिशा में आगे बढ़ने की शुरूआत कर दी है। इसके तहत पार्टी ने सभी राज्यों में दो दिनों नव संकल्प कार्यशाला की बुधवार की शुरूआत की। कार्यशाला के जरिए उदयपुर में हुए अहम फैसलों को प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक लागू करने की रूपरेखा तय की जाएगी। कांग्रेस संगठन में सभी स्तरों पर 50 फीसद पद 50 साल तक के अपेक्षाकृत युवा चेहरों को देने के लक्ष्य को चार महीने के तय समय में पूरा करना पार्टी के लिए चुनौती है। इसीलिए एआइसीसी संगठन में बदलाव से जुड़े इस अहम कार्यान्वयन की सीधे अपने स्तर पर मानिटरिंग कर रहा है।

100 दिन में ब्लाक से लेकर प्रदेश तक संगठनात्मक ढांचे को खड़ा करना

कांग्रेस नेतृत्व ने इसके मद्देनजर ही सभी राज्यों के प्रभारियों को अगले 100 दिनों के भीतर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठनात्मक ढांचे में उदयपुर के नव संकल्पों को मूर्त रुप देने का जिम्मा सौंपा है। इस मसले पर पार्टी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तरप्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखनऊ जाकर प्रदेश स्तर की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो रही हैं।