हल्द्वानी, : Bagh Express derailed : काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस रेल का डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी गई है। स्टेशन मास्टर व संटिंग मैन पर कार्रवाई हो सकती है।
बाघ एक्सप्रेस 13019 सप्ताह के सातों दिन हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम (नैनीताल) तक चलती है। यह रेल हावड़ा जंक्शन से 09:45 बजे निकलती है और 09:25 बजे नैनीताल पहुंचती है। यानी कुल 35 घण्टे 40 मिनट में सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकती है।