News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तालिबान ने भीड़ पर चलाई गोली,


  • काबुल, । ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि काबुल एयरपोर्ट के पास भीड़ में कम से कम सात अफगानिस्‍तान के नागर‍िक मारे गए हैं। उक्‍त नागरिक तालिबान के द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अफगानिस्तान छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। ब्रिट‍िश रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा है कि अफगानिस्‍तान में जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमारी संवेदना उन सात अफगान नागरिकों के परिवारों के साथ है जो काबुल में भीड़ में दुखद रूप से मारे गए हैं।

काबुल एयर पोर्ट पर हिंसा जारी

गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्‍जे को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। उनमें से एक वीडियो में तालिबान के डर से अफगान छोड़कर भाग रहे लोगों को भी दिखाया गया है। एक वीडियो में काबुल एयर पोर्ट पर जारी हिंसा, अराजकता और हताशा को दिखाया गया है। अफगानों की भारी भीड़ को कांटेदार तार की बाड़ के खिलाफ दबाया गया था। इनमें छोटे बच्चे और महिलाएं मदद की गुहार लगा रही हैं। मुख्य समस्या यह है कि फाटकों को पार करना और विमानों तक पहुंचना बेहद असंभव है।

एयरपोर्ट पर भगदड़ में कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए

कई रिपोर्टों के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए हैं। इस घटना में कई अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान लड़ाके देश से बाहर निकलने के लिए बेताब लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाते हैं। अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से कहा कि वे अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के व्यक्तिगत निर्देश के बिना काबुल हवाई अड्डे की यात्रा न करें।