Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल एयरपोर्ट को उड़ाना चाहता था आत्मघाती हमलावर, अमेरिका ने दागा रॉकेट : तालिबान


  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक और धमाके ने सनसनी फैल गई। शुरुआत में इसे आतंकी हमला समझा गया। इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी सेना के हवाई हमले में एक गाड़ी में बैठे आत्मघाती हमलावार को निशाना बनाया गया है जो अमेरिका के देश से जाने के बीच हवाई अड्डे पर हमला करने की फिराक में था।

प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने पत्रकारों को भेजे एक संदेश में कहा कि यह हमला रविवार को हुआ। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने कहा है कि काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तर पश्चिम में स्थित एक इलाके में रविवार को एक रॉकेट आकर गिरा जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई।