Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल हवाईअड्डा अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार : तालिबान अधिकारी


काबुल हवाईअड्डा अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है सभी विमान सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। यह घोषणा तालिबान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने की।प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने रविवार को एक बयान में कहा, काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समस्याओं का समाधान कर दिया गया है हवाईअड्डा घरेलू अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार है। अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात ने सभी एयरलाइनों को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

31 अगस्त को अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना अमेरिकी नागरिकों की वापसी के दौरान काबुल हवाईअड्डे की कई सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया था।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हवाईअड्डे को कतर, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान पाकिस्तान से मानवीय सहायता मिली है।