नई दिल्ली, । : आज शेयर बाजार एक महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आज एनर्जी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ काराबरा कर रहे हैं। आज सेंसेक्स 103 अंक बढ़कर 66,369.32 पर खुला है। वहीं, निफ्टी 22.70 अंक चढ़कर 19,749.75 पर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.2फीसदी बढ़कर 66,396 पर पहुंच गया।
आज एनएसई पर 1290 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं, 648 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक
आज एचडीएफसी बैंक, टाटा पावर,पावर फाइनेंस, कोल इंडिया,एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक,टाट स्टील, टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी के विजयकुमार ने कहा,
इस शुद्ध संस्थागत बिक्री के बावजूद, निफ्टी इस महीने अब तक 434 अंक ऊपर है। यह और मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में अत्यधिक गतिविधि, रैली में खुदरा निवेशकों की सक्रिय भागीदारी का संकेत देती है।
रुपया हुआ मजबूत
आज डॉलर के मुताबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज सुबह के कारोबार सत्र में रुपया 83.14 प्रति डॉलर पर खुला। इसकी वजह अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में गिरावट का माना जा रहा है। बीते दिन गुरुवार को रुपया पैसे की गिरावट के साथ 83.21 पर बंद हुआ था।
वहीं अगर डॉलर इंडेक्स को देखें तो वह 104.86 पर पहुंच गया। ऐसा माना जा रहा है कि न्यूयॉर्क सत्र में छह महीने के उच्चतम स्तर 105.15 पर पहुंच गया।
इस बीच कच्चे तेल की कीमतें में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 फीसदी गिरकर 89.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई 0.69 फीसदी गिरकर 86.27 डॉलर पर आ गया। इसके अलावा गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 758.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 28.11 करोड़ के शेयर खरीदे