नई दिल्ली, । अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 की असफलताओं के बाद कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है और बॉलीवुड की श्रद्धांजलि लिखने वालों को करारा जवाब दिया है।
फिल्म सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गयी है और आज (शनिवार) को यह पड़ाव पार कर लेगी। भूल भुलैया 2, साल 2022 में कम से कम 100 करोड़ कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले गंगूबाई काठियावाड़ी इस अहम पड़ाव को पार कर चुकी है।
शुक्रवार को भूल भुलैया 2 ने सिनेमाघरों में रिलीज के आठ दिन पूर कर लिये और फिल्म ने 6.52 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके साथ भूल भुलैया 2 का आठ दिनों का नेट कलेक्शन 98.57 करोड़ हो चुका है। अब 100 करोड़ के लिए इसे सिर्फ 1.43 करोड़ की जरूरत है, जो आज दोपहर तक आसानी से मिल जाएगा।