News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

थोड़ी ही देर में पीएम मोदी आदिवासी महासम्मेलन को करेंगे संबोधित,


दाहोद, । पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में दो लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। यही नहीं वह दाहोद में ही रेलवे उत्पादन इकाई में नौ हजार हार्स पावर के इलेक्ट्रिक इंजन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।प्रधानमंत्री दाहोद में आयोजित ‘आदिजाति महा सम्मेलन’ में पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन को संबोधित किया। सम्‍मेलन में मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्ननाथ और डब्‍ल्‍यूएचओ के महासचिव डा. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही पारंपरिक औषधि उत्पादों को मान्यता देने के लिए आयुष चिह्न जारी करेगा।