उत्तर प्रदेश

कार-डम्फरकी टक्करमें दो की मौत


मुजफ्फरनगर (एजेंसी)। नेपाल निवासी नागरिकों की कार मेरठ-करनाल हाईवे पर थाना फुगाना के सामने आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में कार चालक शिमला के कोकूनाला निवासी गोपाल की मौके पर ही मौके मौत हो गई। वहीं नेपाल निवासी अनमोल (3) ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। घटना में नेपाल निवासी तीन महिलाओं सहित नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस चालक को नींद की झपकी लगने से हादसा होना मान रही है।नेपाल में अलग-अगल स्थानों पर रहने वाले लोग चंडीगढ़ व हिमाचल में काम करते हैं। बुधवार शाम करीब सात बजे नेपाल की सीमा से किराए की कार में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए चले थे। कार में विजय उर्फ राजीव खड़का निवासी हेसापुर तुलसीपुर डांग नेपाल हाल निवासी बरमाना बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, चंदना निवासी लेकवेसी चार गमरबोला थाना रामधार जिला सुखेत नेपाल व उसका बेटा अनमोल, रेशम निवासी गोमती बाग जनपद रोलपा नेपाल, पुनाराम निवासी डांग नेपाल, संतराम व प्रवीण चौधरी निवासी देवखेड़ी थाना गढ़वा जनपद डांग नेपाल, नेत्रमोनी व उसकी पत्नी अमृता निवासी सीतापुर जनपद डांग नेपाल, पुष्पा निवासी तुलसीपुर जनपद सल्यान नेपाल के अलावा चालक गोपाल सवार था। मुरादाबाद होते हुए कार चालक सभी लोगों को मेरठ से करनाल हाईवे मार्ग से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे थाना फुगाना के सामने कार आगे जा रहे एक डंपर से टकरा गई। हादसा होते ही कार सवार लोगों की चीख दूर तक सुनी गई।
———————