वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। वहीं दर्शन पूजन के बाद जेपी नड्डा ने बनारस की प्रसिद्ध कचौड़ी और जलेबी का भी स्वाद चखा। इतना ही नहीं उन्होंने बनारस की प्रसिद्ध ठण्डी की मिठाई मलाइयों का भी आनंद उठाया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए राजेश यादव और उनके परिवार ने सभी प्रकार के बनारसी नाश्ता का इंतजाम किया था। राजेश का कहना है कि जेपी नड्डा जी हमारे घर आये इससे खुशी की कोई बात नहीं हो सकता, मानों जैसे ऐसा लग रहा हो कि सबरी के घर राम आएं।