Latest News उत्तराखण्ड

किन्नौर में फिर लैंडस्लाइड, NH-5 हुआ बंद, देश-प्रदेश से संपर्क कटा


  • रिकॉन्गपिओ (किन्नौर). हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हाईवे पर सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है. रोजाना हाईवे पर बड़े बड़े पत्थर गिर रहे हैं. मंगलवार सुबह भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 निगुलसरी और चौरा के बीच बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया.

चौरा के पास एक बार फिर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बंद होने से जिला किन्नौर पूरी तरह से शेष दुनिया से कट गया है. मार्ग बंद होने से किन्नौर के सेब बागवानों को नकदी सफल सेब को देश के विभिन्न मंडियों को में पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.