Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को कुछ इस अंदाज में किया कोटि-कोटि नमन


नई दिल्ली, । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। जय जवान-जय किसान नारा का उदघोष करते हुए उन्होंने शास्त्री जी को कोटि-कोटि नमन भी किया। देश के नामी-गिरामी नेताओं के जन्मदिवस के मौके पर वो अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से ऐसे महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते रहते हैं। अब अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के लिए लिखा है कि हम केवल खुद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की शांति के लिए विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं।

आज मंगलवार को 11 जनवरी है। आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की पुण्‍य तिथि मनाई जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। किसानों से लेकर जवानों के प्रेरणा स्‍त्रोत लाल बहादुर शास्‍त्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्‍होंने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्‍तुत किए। मुगलसराय वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍म हुआ था।