Latest News अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

कुशीनगर: पहली फ्लाइट से पहुंचने पर नमल राजपक्षे ने कहा- यह महान सम्मान


  • नई दिल्ली: श्रीलंका के युवा और खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी पहली उड़ान में उनके और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए एक “महान सम्मान” के रूप में वर्णित है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि हवाई अड्डे के खुलने से उनके देश से और भी अधिक लोग कुशीनगर और भारत का दौरा करेंगे।

राजपक्षे ने कहा, ”कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के लिए पहली उड़ान मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए एक बड़ा सम्मान है। पहले से ही श्रीलंका और दुनिया भर से भारत के विभिन्न राज्यों में बहुत से पर्यटक आ रहे हैं। हम में से अधिकांश (विदेशी आगंतुक) जमीन के रास्ते कुशीनगर की यात्रा करते हैं। कुशीनगर जैसे शहरों तक सीधी पहुंच पर्यटन के लिए हमेशा एक बड़ी मदद होगी।”