Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

कुशीनगर से शीघ्र शुरू होगी मुंबई व जम्‍मू के ल‍िए उड़ान,


  1. गोरखपुर, । बेंगलुरु व अहमदाबाद की उड़ान फिर से शुरू होने की आस बंद हो गई है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से दो माह पहले विमानन कंपनी इंडिगो व स्पाइस जेट ने उड़ान को स्थगित कर दिया था। विंटर शेड्यूल में दोनों शहरों की लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं है। माना जा रहा है कि अब मार्च में जारी होने वाले नए शेड्यूल में ही उड़ान शुरु होगी। उधर, कुशीनगर एयरपोर्ट से जम्‍मू व मुंबई के ल‍िए उड़ान शुरू करने की तैयारी की जा रही है।