मेरठ : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते तीन महीने से भी अधिक समय से जारी किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने 26 जनवरी को किसानों के ‘ट्रैक्टर मार्च’ के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा और वहां ‘निशान साहिब’ का झंडा फहराए जाने को प्रायोजित करार देते हुए इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।
मेरठ में रविवार को ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लाल किले का पूरा कांड इन्होंने खुद कराया। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने मुझे बताया कि ये जानबूझकर उधर भेज रहे थे। जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे।’