Latest News खेल

Tokyo Olympic से 9 दिन पहले हॉकी के अहम नियम में हुआ बदलाव,


  • भारतीय डिफेंडर वरुण कुमार (Varun Kumar) और मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) टोक्यो में अपना ओलिंपिक डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया (Hockey India) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) से नौ दिन पहले टीम में जगह दी है. हॉकी इंडिया (Hockey India) ने कुछ दिन पहले 16 खिलाड़ियों की महिला और पुरुष टीम का ऐलान किया था. हाल ही में कोरोना के कारण किए बदलावों के बाद अब दोनों ही टीमों में 2-2 और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह खिलाड़ी भी टीम के साथ ही टोक्यो रवाना होंगे.

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने साल 2019 में भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हुए ओलिंपिक क्वालिफायर जीतकर टोक्यो का टिकट कटाया था. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली है. महिला टीम की कप्तानी रानी रामपाल और पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह को दी गई है.

इस बार 18 खिलाड़ियों को मिलेगा खेलने का मौका

आमतौर पर ओलिंपिक में जाने वाली हॉकी टीमों में 16 खिलाड़ी ही शामिल होते हैं. हालांकि इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि हर टीम में दो अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे, जिन्हें वक्त आने पर आईओसी की गाइडलाइंस के मुताबिक खेलने का मौका दिया जाएगा. नियमों के मुताबिक हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, रग्बी और वाटर पोलो में अतिरिक्त खिलाड़ियों को स्थायी खिलाड़ियों की जगह खेलने का मौका दिया जाएगा. इससे पहले केवल गंभीर चोट और खिलाड़ी के पूरी तरह ओलिंपिक से बाहर हो जाने पर ही दूसरे खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जाता था. नए नियम के बावजूद हर मुकाबले से पहले टीम को अपने 16 खिलाड़ी चुनने होंगे. भारत की ओर से पुरुष टीम में वरुण कुमार और सिमरनजीत सिंह को जगह मिली है. वहीं महिला टीम में नमिता टोपो और रीना को मौका मिला है.