News TOP STORIES नयी दिल्ली

कृषि कानूनों पर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित


संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session) के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों और किसान आंदोलन के मुद्दों पर दोनों सदन हंगामेदार हो सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और डीएमके ने राज्यसभा में किसान आंदोलन के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सदन में चर्चा की मांग की थी. लेकिन उनकी मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर विपक्ष ने लगातार सदन में हंगामा किया था जिससे बार-बार कार्यवाही स्थगित हुई.