News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कृषि मंत्री तोमर- सरकार आज भी खुले मन से बातचीत के लिए तैयार


  • संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर करीब 200 किसान पहुंच गए हैं। किसान आज केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है। भारी सुरक्षा के बीच किसान जंतर-मंतर पर अपनी संसद लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, हम पहले भी बात करते रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने किसानों से नए कृषि कानूनों के संदर्भ में बात की है। किसानों को कृषि कानूनों के जिस भी प्रावधान मे आपत्ति हैं वे हमें बताए, सरकार आज भी खुले मन से किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।

किसानों के साथ अब शिरोमणी अकाली दल भी कृषि कानूनों के विरोध में सामने आ गया है। आज सुबह संसद भवन के बाहर शिरोमणी अकाली दल के नेताओं ने कृषि मंत्री को कानूनों को विरोध में बनाए गए पोस्टर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।