- हैदराबाद,। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सरकारों के बीच कृष्णा नदी पर विवादास्पद परियोजना को लेकर विवाद एक बार फिर शुरू हो गया है। इस विवाद को सुलझाने के लिए अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइ एस जगनमोहन रेड्डी (Andhra Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) से मदद मांगी है।
आंध्र कैबिनेट ने बुधवार को हाइड्रो पावर को लेकर तेलंगाना सरकार की गतिविधि की निंदा की है। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के सिंचाई मंत्री पी अनिल कुमार ने तेलंगाना मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल की आलोचना की। दोनों राज्यों के बीच जल विवाद की शुरुआत पूर्व तेलंगाना युग से ही है। संयुक्त आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं ने लगातार सरकारों द्वारा नदियों के पानी के आवंटन और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में क्षेत्र के साथ हुए अन्याय के बारे में शिकायत की है।