News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच वाराणसी, विधानसभा चुनाव 2022 की परखेंगे तैयारी


वाराणसी, । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम पांच बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की भी मौजूदगी रहेगी। अमित शाह के बनारस आगमन से पहले ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आ गए हैं। गृहमंत्री पहले बरेका स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे जहां दोपहर का भोजन करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह शाम 3.45 बजे बाबतपुत एयरपोर्ट इंडियन एयरफोर्स के विमान से पहुंचेंगे और 4.05 बजे हेलीकाप्टर के बीएचयू के लिए रवाना होंगे। महामना मदन मोहन मालवीय के पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शाम करीब पांच बजे वापस बाबतपुर एयरपोर्ट हेलिकॉप्टर से जाएंगे और वहां से दीन दयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। शाम 5.10 बजे से रात आठ बजे तक स्थानीय आयोजनों के लिए दीन दीनदयाल हस्तकला संकुल में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक में प्रतिभाग करेंगे।

संकुल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के संगठनात्मक बैठक होगी। पहले सत्र की बैठक में मुख्य वक्ता धर्मेंद्र प्रधान ही रहेंगे। इस दौरान चुनाव से पहले संगठन की कार्यशैली के एजेंडे पर भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। बैठक में सभी 403 विस क्षेत्रों के प्रभारी व अध्यक्ष, भाजपा संगठन के दृष्टिगत गठित प्रदेश के 98 जिलों के प्रभारी व अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा उप्र विधानसभा चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की टीम के सदस्य होंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि भी बैठक में शिरकत करेंगे।

12 नवंबर का कार्यक्रम

– शाम 5.00 पांच बजे बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट-शाम 5.15 बजे बीएचयू और वहां से बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल

– रात 8.00 आठ बजे भाजपा की प्रदेशस्तरीय बैठक में

– रात 8.30 बजे नगवां लंका स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम के लिए

13 नवंबर का कार्यक्रम

-सुबह 9.45 बजे अमेठी कोठी से पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए प्रस्थान

-सुबह 10.15 से दोपहर 12 बजे तक अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में

-दोपहर 12.15 बजे पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल से प्रस्थान

– दोपहर 12.30 बजे बाबतपुर से आजमगढ़ के लिए रवानगी