News TOP STORIES नयी दिल्ली

केंद्रीय मंत्री की टिकैत को नसीहत- प.बंगाल में पत्थर से सिर मारने का फायदा नहीं, किसान हितों की टेंशन लें


मुरैना: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेता के पंश्चिम बंगाल में दौरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में बातों ही बातों में ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जाकर पत्थर से सिर मारने से कोई फायदा नहीं होने वाला। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अपने मामले में निर्णय करें। साथ ही किसान यूनियन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे दुनिया की ठेकेदारी लेने की कोशिश न करें। सिर्फ किसानों की ही बात करे तो यूनियन को लाभ होगा।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में संसदीय क्षेत्र मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर ने बंगाल चुनाव के दौरान टिकैत की रैली को लेकर कहा कि अब बंगाल से ममता बनर्जी के विदाई का समय आ गया है।

दरअसल, भाकियू राकेश टिकैत दो दिन पहले ही बंगाल में पहुंचे थे। उन्होंने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी का समर्थन किया और जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील की। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने सवाल उठाए है।