- भारत में कोरोना वायरस खूब कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन लाखों लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है और हजारों के हिसाब से रोज मौतें हो रही हैं। कोरोना की चपेट में आईं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का आज निधन हो गया है। मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगिता सोलंकी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वह 43 साल की थीं।
जानकारी के अनुसार, करीब दो हफ्तों से योगिता सोलंकी इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। लेकिन सोमवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थावर चंद गहलोत भारत सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं।
स्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता जान भी ले चुका है कोरोना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन (रविवार) को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाई का भी बीते दिन कोरोना की वजह से निधन हो गया था।