Latest News पटना बिहार

केंद्रीय मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह ने कहा- पार्टी कहेगी तो छोड़ दूंगा पद


  • पटना। बीते रविवार को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं सक्षम हूं काम करने में पर अगर पार्टी मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहेगी तो मैं तुरंत यह करुंगा। इसमें किसी तरह की दो राय नहीं है। इसके अलावा मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बना तो उसके बाद राज्यसभा में सदन के नेता के पद को रामनाथ ठाकुर को सौंपा। इसलिए अगर पार्टी चाहेगी तो मैं अपने किसी साथी को यह पद दे दूंगा। उपेंद्र कुशवाहा जब पार्टी में आए तो उन्हें संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। पहले यह कहां होता था।

आरसीपी सिंह ने कहा कि 40 वर्षों का मेरा सार्वजनिक जीवन है। मैंने जो भी काम किया है ईश्वर की दया से काफी सफलतापूर्वक किया है, जहां तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने की बात है तो इस पर पार्टी की सहमति थी। भाजपा के पास खुद संख्या पर्याप्त है। इसके अलावा आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे और नीतीश कुमार के संबंध 23 साल के हैं। हम दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ हैं, इसमें आगे और प्रगाढ़ता आती जाएगी।