Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जलभराव पर बोले CM केजरीवाल- दिल्ली में बनेगा वर्ल्ड क्लास Drainage system


  1. नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून का आगम जहां गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं जलभराव की समस्या भी हर साल उत्पन्न होती है। दिल्ली की सड़के जलमग्न हो जाती हैं। सड़कों पर कई किलोमीटर तक का लंबा जाम लग जाता है। कई स्थानों पर लोगों के घरों तक में पानी भर जाता है। अब मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सराकर ने राजधानी में वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम बनाने का निर्णय लिया है।

LG के साथ बैठक में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर लिया फैसला
इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि मानसून को देखते हुए दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर मा. उपराज्यपाल जी की अध्यक्षता में PWD, MCD, DJB, I&FC के साथ समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि मिंटो रोड़ जैसा सिस्टम दिल्ली के अन्य प्वाइंट्स पर भी बनेगा। इसके साथ ही नालों और सीवर की नियमित सफाई की जाएगी। दिल्ली में बनाएंगे वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम।