Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर भड़के शशि थरूर, पूछा- क्या कांग्रेस के ट्वीट की वजह से वैक्सीन की कमी है?


  1. नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर पर कोरोना वायरस वैक्सीन और कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के कुप्रंधन जैसे मुद्दों पर जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों नेता एक-दूसरे की पार्टी पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। केंद्र सरकार की कोविड वैक्सीन नीति पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए पुरी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के बयान दिन प्रतिदिन विचित्र होते जा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शशि थरूर जैसे उनके कुछ नेता भारत की टीकाकरण पॉलिसी पर गलत बयानबाजी कर अपनी गलती स्वीकारने के बजाय बच्चों जैसी जिद कर रहे हैं।’ उन्होंने शशि थरूर पर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में हिचकिचाहट पैदा करने का आरोप लगाया।

हरदीप सिंह पुरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि, ‘क्या मेरे ट्वीट्स की वजह से ही देश में वैक्सीन की कमी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा कि क्या कांग्रेस के ट्वीट ही केंद्र द्वारा पर्याप्त टीकों का आदेश न देने के लिए जिम्मेदार हैं। एक अन्य ट्वीट के हवाले से थरूर ने कहा, ‘भाजपा सरकार अपने खराब प्रदर्शन से और कुप्रबंधन से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष पर उंगली उठा रही है। आखिर बीजेपी अपनी विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेगी।’

वहीं हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसे में जब देश कोरोना से लड़ रहा है, सरकार का सहयोग करने के बजाय कांग्रेस के नेता अवसर तलाश रहे हैं। अगर वे इस लड़ाई में शामिल नहीं हो सकते तो अपने स्वयं के बयायों और ट्वीट्स का अध्ययन करने में समय बिताएं, यह देखने के लिए कि वे कहां गलत हैं।’