Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अयोध्या-काशी के बाद मथुरा की बारी,


मथुरा, । केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के काम की बदौलत ही जनता ने एकबार फिर यूपी में भाजपा को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है। कोविडकाल से लेकर अब जिस तरह घर-घर राशन पहुंचाना और गांवों में बिजली की उपलब्धता के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ जनता को सीधे तौर पर मिला। सीएम योगी ने प्रदेश में सीएम रहते दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का रिकार्ड तो बनाया ही, पिछली सरकारों का नोएडा न जाने के मिथक को भी तोड़कर दोबारा सत्ता हासिल की है।

पीएम मोदी के काम को बताया जीत का आधार

साध्वी ने कहा, अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। चैतन्य विहार स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुईं केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में जनता ने जो समर्थन दिया है, वह पीएम मोदी के काम के आधार पर दिया है। भाजपा का कार्यकर्ता हर हालातों में जमीन पर जनता से जुड़कर कार्य करता है। कोविड के समय भी कार्यकर्ता जनता के बीच था। जनता को जो चाहिए, उसपर फोकस करके काम सरकार ने किया।