News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ करेंगें मीटिंग,


  • शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वर्चुअल माध्यम से मिलेंगे। धर्मेन्द्र प्रधान पिछले महीने से ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मिलते रहे हैं, लेकिन यह पहली ऐसी औपचारिक मुलाकात है, जिसमें शिक्षा मंत्री केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से सामूहिक रूप से मिलेंगे।

मुलाकात के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा होगी-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन

अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, जिसके तहत छात्र रोजगार प्राप्त करने के बाद कभी भी अपनी योग्यता बढ़ाने के लिये दोबारा प्रवेश ले सकते हैं

पाठ्यक्रम में निर्धारित समय पर प्रवेश और पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उसे छोड़ने की बहुपक्षीय प्रणाली

खुली और ऑनलाइन शिक्षा

औद्योगिक मांगों के साथ शैक्षिक संस्थानों को जोड़ने के लिये शैक्षिक संस्थानों के लिये ‘ग्लू-ग्रांट’ (युग्म-अनुदान)

अकादमिक सत्र 2021-22 की शुरूआत

अजा/अजजा/ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के शिक्षकों की बकाया रिक्तियों का भरा जाना

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न

सितंबर में पूरा होगा शिक्षकों का टीकाकरण

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सितंबर 2021 के महीने के दौरान सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक पूरी करने की सलाह दी। उन शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को जो पहली खुराक पहले ही प्राप्त कर चुके हैं, दूसरी खुराक के लिए सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।