Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्र सरकार के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन


  • साम्बा : बहुजन समाज पार्टी साम्बा इकाई द्वारा साम्बा के आरजी क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसकी अगुवाई जिला प्रधान पृथ्वी राज मन्याल और सरपंच प्रदीप ललोत्रा ने की। हाथ में महंगाई, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर तखतिया लेकर प्रदर्शन कर रहे बी.एस.पी. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से गरीब जनता पूरी तरह से परेशान हो गई है और घर का गुजारा तक बहुत मुशिकल से हो रहा है। जिला प्रधान पृथ्वी राज ने कहा कि रसोई गैस और सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, भापजा ने चुनाव के समय सिर्फ झूठे वादे किए थे जो कि अब खोखले साबित हो रहे हैं। इस मौके पर विरेंद्र मन्याल, दात्ता राम, बाबू राम, शिव राम आदि मौजूद थे।