News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

केंद्र सरकार ने फिर कहा, कोरोना महामारी के दौरान आक्‍सीजन की कमी से नहीं गई किसी मरीज की जान


नई दिल्‍ली,: केंद्र सरकार ने एक बार फिर से कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक किसी भी राज्‍य या केंद्र शासित प्रदेश से आक्‍सीजन की कमी की वजह से किसी भी मरीज की मौत होने की पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है। सरकार ने राज्‍यसभा में बताया कि उसने राज्‍यों से ऐसे लोगों का ब्‍योरा देने को कहा था जिनकी मौत आक्‍सीजन की कमी की वजह से हुई थी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्‍यसभा में कहा कि चार अप्रैल, 2022 तक, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 के कारण देश में कुल 5,21,358 लोगों की मौत की रिपोर्ट दी है।

किसी भी राज्‍य ने नहीं की पुष्‍ट‍ि

प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, “बीस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिक्रिया दी है और इनमें से किसी ने भी ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की पुष्टि नहीं की है।” उन्होंने कहा कि कुछ राज्य अब भी मंत्रालय के वेब पोर्टल पर कोविड -19 के कारण होने वाली मौतों को अपडेट और रिपोर्ट कर रहे हैं।