News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

केंद्र सरकार से मिले ‘वेंटिलेटर्स’ का इस्तेमाल नहीं कर रहे कुछ राज्य, हेल्थ मिनिस्ट्री ने जताई नाराजगी


  1. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यो को वेंटिलेटर उपलब्ध कराए थे. हालांकि कुछ राज्यों ने अभी तक अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं लगाए हैं, जिसको लेकर अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाराजगी जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्हें वेंटिलेटर मिले हुए हैं लेकिन अस्पतालों में उन्होंने अभी तक नहीं लगाया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पहले ही 11 अप्रैल 2021 को ऐसे सात राज्यों को चिट्ठी लिख चुके हैं जिन्होंने अस्पतालों में वेंटिलेटर का इस्तेमाल नहीं किया. कई राज्यों के पास 50 या उससे ज्यादा वेंटिलेटर खाली पड़े हुए हैं, मगर इसके बावजूद अस्पतालों में अभी तक नहीं लगाए गए हैं.

‘कई राज्य दिखा रहे लापरवाही’

9 मई को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर वेंटिलेटर का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया और साथ में मैन्युफैक्चरर्स के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई ताकि कोई भी जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद ली जा सकें, मगर फिर भी कई राज्य लापरवाही दिखा रहे हैं.

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,62,727 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,120 लोगों की मौत हुई. वहीं बुधवार को 3,52,181 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. देश में एक्टिव केस की संख्या 37,10,525 है.