Latest News नयी दिल्ली

छ्त्तीसगढ़ सरकार का फैसला, नए राजभवन-सीएम हाउस समेत सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर रोक


  1. छ्त्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ये जानकारी देते हुए कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने मितव्ययता के लिए और भी कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है.

कोरोना के कारण एक तरफ जहां लोगों की जान जा रही है तो वहीं अर्थव्यवस्था को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच छ्त्तीसगढ़ में नए राजभवन, नए सीएम हाउस समेत नया रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्माण कार्य में रोक लगाई गई है.

छ्त्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ये जानकारी देते हुए कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने मितव्ययता के लिए और भी कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसी सिलसिले में पूर्व से किए जा रहे उपायों को विस्तार देते हुए अब नया रायपुर में निर्माणाधीन नए राजभवन, विधानसभा भवन, सीएम हाउस, मंत्रीगणों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नए सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.