मेलबर्न (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से होने वाले बाक्सिंग डे टेेस्ट के लिए भारतीय टीम में शानदार फार्म में चल रहे केएल राहुल को मौका नहीं मिला। विराट की गैरमौजूदगी में केएल राहुल सबसे मजबूत बल्लेबाज साबित होते। राहुल को नजर अंदाज किए जाने से सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों ने राहुल को मौका नहीं देने और हनुमा विहारी को टीम में बरकरार रखने के फैसले पर सवाल उठाये हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की है। लोगों का कहना है कि इस अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम में इतना दम नहीं जो आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसकों ने जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन देखी तो कहा कि हनुमा विहारी को बाहर करना चाहिए था और केएल राहुल को टीम में मौका मिलना चाहिए था। एडिलेड टेस्ट में हनुमा विहारी ने पहली पारी में १६ और दूसरी पारी में आठ रन ही बनाये थे। विराट कोहली के जाने के बाद केएल राहुल को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। राहुल के टेस्ट रेकार्ड की बात करें तो उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के ३६ मैचों में २,००६ रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और ११ अद्र्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर १९९ रन रहा है। इस साल आईपीएल में भी राहुल का कमाल देखने को मिला। राहुल ने आईपीएल-१३ में सबसे ज्यादा ६७० रन बनाए और आरेंज कैप अपने नाम की। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिनी और टी-२० मैचों में भी राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। मेलबर्न टेस्ट के लिए उनका चुना जाना तय लग रहा था लेकिन हनुमा विहारी को टीम ने एक और मौका दिया। कोहली के स्थान पर अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है।