- यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर दलों का सियासी दांव पेंच जारी है। इसी मकसद से यूपी में पैठ बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने अब केजरीवाल की तरह फ्री वाला नया दांव खेला है। किसान, महिला युवा और बेरोजगारों को अपने एजेंडे के केंद्र बिंदु में रखकर प्रियंका गांधी ने वादों का झड़ी लगा दी। प्रियंका गांधी ने आठ प्रतिज्ञाओं का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी, जबकि किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दिया जाएगा। कोरोना काल के दौरान का बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा, जबकि बाद के बिजली के बिल का आधा पैसा माफ किया जाएगा।
2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का जोर पूरा यूपी पर दिखाई दे रहा है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले दिनों यूपी में हुए बड़े मुद्दों में भी कांग्रेस ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की या यूं कहें कि कांग्रेस दूसरी पार्टियों के मुकाबले खुद बाजी मार ले गई। लखीमपुर हिंसा हो या फिर आगरा में सफाईकर्मी की मौत का मामला। सभी मामलों में प्रियंका गांधी ने सबसे पहले पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके कांग्रेस की छवि सुधारने की कोशिश की।
ये आठ प्रतिज्ञाएं
टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
सरकार बनने पर 10 लाख रुपए तक लोगों को फ्री इलाज
छात्राओं को स्मार्टफोन व इलेक्ट्रानिक स्कूटी, किसानों का पूरा कर्जा होगा माफ
गेहूं व धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये व गन्ना किसान पाएंगे 400 रुपये क्विंटल की दर से भुगतान
बिजली बिल सबका हाफ व कोरोना काल का बकाया साफ
कोरोनाकाल में आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को देंगे 25 हज़ार
प्रदेश के 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार एवं संविदाकर्मियों का नियमितीकरण