Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल: अज्ञात हमलावरों ने की CPI(M) नेता पीबी संदीप कुमार की हत्या


तिरुअनंतपुरम, । CPI(M) नेता पीबी संदीप कुमार (PB Sandeep Kumar) की केरल के तिरुवल्‍ला (Thiruvalla) में गुरुवार को हत्‍या कर दी गई। यह घटना रात 8 बजे की है। न्‍यूज एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी पार्टी के राज्‍य सचिव के हवाले से दी।

माकपा नेता संदीप 34 साल के थे। आज शाम उनपर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। इस पर CPI (M) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी साझा किया है और दुख व्यक्त किया है। राज्य सचिवालय ने मामले की गहन जांच की मांग की। मामले से अवगत पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पथानमथिट्टा जिले के पेरिंगारा गांव निवासी माकपा के स्थानीय सचिव संदीप कुमार के रूप में हुई है।