News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल: “अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए लाए गए नोटबंदी और कृषि कानून”,-राहुल गांधी


  1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल तीन दिनों के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं. इसी दौरान तिरुवंबाडी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि कृषि हमारे इतिहास, संस्कृति और विरासत का एक आंतरिक हिस्सा है. मैं किसानों और उनकी इनोवेट करने की क्षमता में विश्वास करता हूं. उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया है.

वहीं अपने भाषण के दौरान केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘विमुद्रीकरण, GST और अब कृषि कानून भारतीय अर्थव्यवस्था के अनौपचारिक ढांचे को कमजोर करने के लिए तैयार किए गए हैं. इन कार्यों का परिणाम यह होगा कि भारत अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा.

वायनाड में तीन दिवसीय दौरे पर हैं राहुल गांधी

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल (Kerala) में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Waynad) में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को वह कलपेट्टा के जिला कलेक्टर से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान राहुल गांधी करासेरी पंचायत किसान दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन में भी भाग लिया. आज उन्होंने उत्तरी करासे, तिरुवंबाडी में करसेरी बैंक ऑडिटोरियम में किसानों को सम्मानित किया.

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही देर बाद वह मलप्पुरम के वंदूर में गांधी भवन स्नेहरामम वृद्धाश्रम के लोगों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. राहुल गांधी का ये दौरा 16 अगस्त से शुरु हुआ है और 18 अगस्त तक जारी रहेगा.

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता ने वायनाड के मनंतवाडी में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जो कुछ भी कहा, उसे वह अमल में लाए. उन्होंने वायनाड में पेयजल परियोजना का उद्घाटन भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह परियोजना संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत शुरू की गई है. केरल दौरे के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. उनका ये दौरान काफी अहम माना जा रहा है.