- तिरुवनंतपुरम। देशभर में जैविक खेती के संदेश का प्रचार करने के सपने के साथ अपने गांव के घर में केरल की एक लड़की द्वारा पाला गया अमरूद का पौधा जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र के आधिकारिक आवास पर लेगेगा। अभिनेता से भाजपा सांसद बने सुरेश गोपी ने नई दिल्ली में हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान दक्षिणी राज्य में 10वीं कक्षा की छात्रा जयलक्ष्मी द्वारा उपहार में दिया गया पौधा भेंट किया।
सुरेश गोपी ने शेयर की फोटो
ट्विटर और फेसबुक पर सांसद ने पीएम मोदी द्वारा इल लड़की का गिफ्ट स्वीकार करते हुए फोटो भी साझा की है। साथ ही लिखा,’ कुलानाडा में स्थित पत्तनमथिट्टा के एक गांव में युवा लड़की द्वारा पाला गया पोधा अब प्रधानमंत्री के आवास पर खिलने के लिए तैयार है। इस प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
कार्शक थिलकम पुरस्कार पा चुकी हैं जयलक्ष्मी
बता दें कि पथानामथिट्टा जिले की रहने वाली जयलक्ष्मी को अपने घर के आंगन में एक जैविक खेत के विकास और रखरखाव के लिए राज्य सरकार के सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए ‘कार्शक थिलकम’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। छात्र ने इस सप्ताह की शुरुआत में पठानपुरम के गांधी भवन में सांसद के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को पौधा भेंट किया था।