News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल के अट्टापडी मधु मॉब लिंचिंग मामले में 14 आरोपी दोषी करार, कल करेगा सजा का एलान


पलक्कड़, अट्टापडी मधु लिंचिंग मामलें में केरल की एससी-एसटी कोर्ट ने 14 आरोपियों को दोषी करार दिया है। मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी भी किया है और सजा का एलान कल करने का एलान किया है। बता दें कि मामले में 5 साल बाद फैसला आया है।

चोरी के शक में हुई थी मॉब लिंचिंग

केरल के आदिवासी इलाके में मधु को एक जंगल के अंदर पकड़कर पीटा गया था। दरअसल, मधु पर इलाके की दुकानों से चोरी करने का आरोप लगा था और लोगों का कहना था कि ये अक्सर ऐसे करता है। इसी के चलते लोगों के एक समूह ने मधु को जंगल से पकड़ कर अट्टापडी के एक छोटे से जंक्शन मुक्कली में परेड कराई। आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने उसको कई दफा पीटा और इस मारपीट से उसकी मौत हो गई।

आरोपियों ने जब मधु के साथ मारपीट की तो उस दौरान 16 लोग मौजूद थे। इन्हीं 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था और कहा गया था कि इन्होंने मधु को पीटकर पुलिस को सौंप दिया गया और उसे थाने के रास्ते में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मधु मृत घोषित कर दिया गया था।