Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

केरल: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम ने जताई चिंता


  • केरल में लगातार नए मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि सूक्ष्म-नियंत्रण क्षेत्रों (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) में कोरोना प्रतिबंधों को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में हर महीने एक करोड़ टीके लगाने की क्षमता है और वह अधिक टीकों की मांग के लिए केंद्र से संपर्क करेंगे।

सीएम विजयन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में हम हर हफ्ते 25 लाख डोज टीके लगा सकते हैं। जिसका अर्थ है कि प्रति माह एक करोड़ टीके दे सकते हैं। हम राज्य के लिए और टीकों की मांग के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे।

उनके इस बयान पर केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कहा कि राज्य अपने कोविड-19 वैक्सीन के स्टॉक से बाहर चल रहा है। जॉर्ज ने शुक्रवार को एनडीटीवी को बताया, “दो दिन पहले हमारा वैक्सीन स्टॉक खत्म हो गया था। केंद्र सरकार ने हमें एक दो दिन पहले ही नौ लाख डोज दी थी। यहां शनिवार को फिर से स्टॉक खत्म हो गया। आगे वैक्सीनेशन के लिए टीका नहीं है।” जॉर्ज ने कहा कि केरल ने शुक्रवार तक कोविड -19 वैक्सीन की 4.96 लाख से अधिक खुराक लगा दी गई