Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल: पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत 6 नेताओं पर यौन शोषण मामले की जांच CBI करेगी


  • केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने यौन शोषण के आरोपों के संबंध में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चंडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री केसी वेणुगोपाल समेत छह नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. सौर घोटाले की मुख्य आरोपी महिला ने इन पर यौन शोषण का आरोप लगाय है. केस सात साल पुराना है.मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ओमान चांडी समेत छह लोगों के खिलाफ सात साल पहले मामला दर्ज किया गया था. केरल पुलिस की अपराध शाखा इसकी जांच की थी. अब सीबीआई इस केस का इंवेस्टिगेशन करेगी.

बता दें कि यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ) की सरकार के दौरान करोड़ों रुपए का सौर घोटाला हुआ था. इस में एक महिला आरोपी थी. महिला ने ओमान चंडी समेत राहुल गांधी के करीबी नेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने 2012 में महिला का यौन शोषण किया. शिकायत की जांच सीबीआई से कराने के लिए माकपा सरकार ने की थी. अब इस केस की बागडोर सीबीआई ने ले ली है.