Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल में कोरोना का कहर थमने का नहीं ले रहा नाम, सांसत में सरकार


  • नई दिल्ली। केरल में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण के आंकड़ों से सरकार भी सांसत में है। वीरवार को पूरे देश में दर्ज किए गए कोविड-19 के कुल नए मामलों 47092 में से 32097 केरल से थे। इस तरह कुल 67 फीसद मामले केरल से हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि साप्ताहिक संक्रमकता दर में कमी आई है मगर दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।

केंद्रीय गृहसचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 31 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 39 जिलो में साप्ताहिक संक्रमण दर अभी 10 फीसद से ऊपर बनी हुई है। इसके अलावा 38 अन्य जिलों में यह 5-10 फीसद के बीच है।