- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में टेलीकॉम और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए राहत पैकेज देने पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में रबी फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में बढ़ोतरी का फैसला भी संभव है।
टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार संभव
बैठक में टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार हो सकता है। इसमें बकाया AGR को फिर से परिभाषित किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम क्षेत्र के लिए राहत पैकेज का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजा भी जा चुका है। आपको बता दें कि देश में कुछ टेलीकॉम कंपनियां इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं।
टेक्सटाइल सेक्टर को भी मिल सकती है राहत
टेक्सटाइल सेक्टर के लिए PLI स्कीम की घोषणा हो सकती है। यह स्कीम मानव निर्मित फाइबर सेगमेंट और टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए होगी। इसके लिए 10,683 करोड़ आवंटित किया जा सकता है।
रबी फसलों की MSP बढ़ाने पर हो सकता है विचार
आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रबी फसलों की MSP बढ़ाने पर विचार हो सकता है। सरकार गेहूं, बार्ली, चना, मसूर, सरसों की MSP बढ़ाने पर विचार कर सकती है।