Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी,


नई दिल्ली, । ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए अपने दर्शकों को कभी गुत्थी तो कभी डॉ मशहूर गुलाटी बनकर हंसाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी की खबर सामने आते ही उनके फैंस से लेकर सितारे तक चिंतित थे। हर कोई बस उनके जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटने की प्रार्थना कर रहा है। दरअसल सुनील ग्रोवर की मुंबई एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि सुनील ग्रोवर रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो आज सुनील ग्रोवर को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

अस्पताल से आज मिल सकती है छुट्टी

एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार हॉस्पिटल अथॉरिटी का कहना है कि कॉमेडियन अभिनेता सुनील ग्रोवर को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वह अपने घर लौट आएंगे। सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी की खबर सामने आने के बाद बुधवार को अभिनेत्री और प्रोड्यूसर सिमी गरेवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ये सुनकर बहुत ही शॉक्ड हूं कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है। उन्होंने हम सभी के दिलों को खुशियों से भर दिया है, लेकिन उन्हें ये झेलना पड़ा। मैं दुआ करती हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं’। कई रिपोर्ट्स की माने तो सुनील ग्रोवर हार्ट में ब्लॉकिज होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।