Post Views:
765
दक्षिण अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका का फाइनल रविवार को इस महाद्ीप ही नहीं बल्कि विश्व फुटबाल की जो महाशक्तियों-ब्राजील अर्जेटीना के बीच खेला जाएगा।अर्जेंटीना 1993 के कोपा अमेरिका के बाद से अपना पहला बड़ा खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगा। हालांकि उस समय से, ब्राजील पांच बार कोपा अमेरिका चैंपियन रह चुका है दो बार विश्व कप भी जीत चुका है।
इस महामुकाबले के बीच एक महामुकाबला होगा महामुकाबला विश्व फुटबाल के दो सबसे चमकते सितारे-अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ब्राजील के सुपरस्टार नेमार के बीच होगा।
ब्राजीली दिग्गज नेमार अब तक इस टूर्नामेंट में दो बार स्कोर करके फ्री-रोमिंग मिडफील्ड भूमिका में तीन सहायता प्रदान करके अपने कोच, साथियों फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।