Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबानी आतंक के बीच अफगान सेना ने 109 आतंकवादियों को किया ढेर


अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों का आतंक जारी है, तालिबानियों का दावा है कि उन्होंने अफगानिस्तान के लगभग 85 फीसदी हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है। अफगानिस्तान में भीषण गृहयुद्ध की स्थिति चल रही है। ऐसे में अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों के एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अफगानिस्तान सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष का खतरनाक दौर चल रहा है।
अफगानिस्तान के दो प्रांतों में भीषण लड़ाई और संघर्ष के दौरान कम से कम 109 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। सेना की 205वीं अटल कोर्प्स ने एक बयान में कहा, कंधार प्रांत में, अफगान वायु सेना (एएएफ) द्वारा समर्थित अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) द्वारा कंधार शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 7 और पड़ोसी उपनगरीय डांड शहर में एक सैन्य अभियान के दौरान 70 तालिबान आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। इससे पहले शुक्रवार को तालिबान ने एएनडीएसएफ के ठिकानों पर हमला किया और कंधार शहर में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके बाद दिन भर भारी लड़ाई हुई।