News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना का कहर: तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन


  • भारत में कोरोना वायरस दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। वहीं वैज्ञानिकों ने देश में तीसरी लहर की भी चेतावनी दे दी है।इसी बीच कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु में 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन शुरू होगा और दो हफ्तों तक जारी रहेगा। तमिलनाडु सरकार ने यह फैसला बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लिया है।

एक दिन में 24 हजार से ज्यादा केस आए

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से हर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के मामलों में तमिलनाडु देश में चौथे नंबर पर है। तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26,465 नये मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 197 लोगों की मौत हुई है। इसके के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13,23,965 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या राज्य में 15171 हो गई है। वहीं 11,73,439 लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबिक अभी तमिलनाडु में 1,35,355 एक्टिव केस हैं। इनका इलाज जारी है।