Latest News बिजनेस

कोरोना की मार से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 अंक गिरा तो निफ्टी 14,300 से नीचे पहुंचा


मुंबई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों (Share Market) में चौतरफा बिकवाली देखी गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 1,300 अंकों से अधिक की गिरावट आई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,318.21 अंक या 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 47,513.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 394.90 अंक या 2.70 प्रतिशत टूटकर 14,222.95 पर आ गया।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल रंग में थे और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Fianance) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 28.35 अंक या 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,832.03 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 36.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 14,617.85 पर रहा।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 437.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,73,810 नए मामने सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,50,61,919 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा 1,619 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।