Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

कोरोना केस की बढ़ती संख्या के बीच CM गहलोत ने सोनिया गांधी को राज्य की हालात की जानकारी दी


  1. कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और उन्हें राज्य की परिस्थितियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष से फोन पर बात की और राजस्थान के हालात के बारे में उन्हें अवगत कराया।

गहलोत ने राज्य में दवाओं, ऑक्सीजन व गैस टैंकरों की कमी के बारे में भी गांधी से चर्चा की।उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य के तीन वरिष्‍ठ मंत्रियों का एक समूह मंगलवार को नई दिल्‍ली गया है। ये मंत्री वहां मंत्रियों से मिलकर राज्य में ऑक्सीजन-दवाओं का आवंटन बढ़ाने, आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। समूह ने मंगलवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। मंत्रियों के इस समूह में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा हैं शामिल हैं और ये विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे हैं।