Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 11 हजार 903 मामले, 311 की मौत


  • नई दिल्ली: दिवाली से पहले देश में कोरोना केसों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 11 हजार 903 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते दिन की तुलना में ज्यादा हैं।  वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर लगातार 98.22 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है जो की राहत की बात है। 
पिछले 24 घंटे  में कोरोना के 14 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 740 पर पहुंच गया है।  हालांकि, इस दौरान कोरोना से 311 मौतें भी हुई हैं। 

देश में कोरोना के एक्टिव केस एक फीसदी से भी कम रह गए हैं। मौजूदा समय में यह 0.44 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 यानी महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।