Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना: भारत में 41,649 नए केस, 593 की मौत,


  • कोरोना महामारी एक बार फिर सिर उठाने लगी है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिडिल ईस्ट को लेकर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोरोक्को से लेकर पाकिस्तान तक के 22 में से 15 देशों में कोरोने की चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है। वहीं भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर बनी हुई है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,649 नए केस दर्ज किए गए हैं और 593 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 555 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,16,13,993 हो गई है, जिनमें से 4,08,920 एक्टिव केस हैं, 3,07,81,263 ठीक हो चुके हैं और 4,23,810 की मौत हो चुकी है। वहीं टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 46,15,18,479 लोगों को टीका लगवाया जा चुका है।